अमरावती

ईलेक्ट्रीक गोदाम में चोरी

७० हजार का माल उडाया, वलगांव रोड की घटना

अमरावती/दि. २ – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित ईलेक्ट्रीक सामग्री के गोदाम में घुसकर अज्ञात चोरों ने करीब ७० हजार रुपए की समाग्री चुरा ली. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
शिकायतकर्ता मुजिब रहमान अनवर हुसैन (आझाद कॉलोनी) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि रोजाना की तरह सुबह के वक्त वे गोदाम खोलने पहुंचे तब उन्हें दुकान का सामान नदारत दिखा. गोदाम में जांच करने पर पता चला कि गोदाम से ट्रान्सफार्मर में डालने वाला गाडींग आईल, टूपीन आईल, स्पेशन डेडन कल्प, जेडुल कल्प जैसी विभिन्न ६८ हजार ७०० रुपए की सामग्री चोरी हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की.

Back to top button