अमरावती

अकोट में पांच घरो में चोरी

लाखों का माल उड़ाया

अकोट/दि.१३ –शहर के बंद घरों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने एक ही रात को पांच घरों में चोरी करने की घटना उजागर हुई है. इस घरफोडी में लाखों का माल उड़ाने की जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी. इस दौरान सुरक्षा की दीवाल रहनेवाले पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे है. फिर भी चोरों की खोज में पुलिस जांच के लिए जुटी हुई है.
दिवाली की छुट्टी में अनेक लोग बाहर गांव होने का मोका देखकर चोरो ने शहर की संकल्प कॉलनी, परम आसरा कॉलनी, गायत्री गुरूकुंज परिसर के कुछ तालेबंद घरो को निशाना बनाया है. एक ही रात को श्याम राऊत, मेतकर, इंगले, रविन्द्र चौथमल व महेश गाढे का घर फोडकर मूल्यवान वस्तु व नगद रकम ऐसा लाखों का माल उड़ाया.

Back to top button