अमरावती

कल्पना नगर में चोरी

घर के सदस्य ससुराल के कार्यक्रम में गए थे

  • एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

अमरावती/दि.27 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के जवाहर नगर के पास कल्पना नगर निवासी विजय सखाराम कांडलकर अपने परिवार के साथ ससुराल के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. इसका लाभ उठाते हुए अज्ञात चोर ने घर में घुसकर नगद रुपए, सोने के गहने, ऐसे करीब 9 हजार रुपए का माल चुरा लिया. चोरी करते समय एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है.
विजय कांडलकर ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे अपने परिवार के साथ बाहरगांव ससुराल के कार्यक्रम में शामिल होेने के लिए गए थे. इस दौरान 25 जनवरी को उनके सालुभाई मारोतराव कांडलकर ने फोन पर जानकारी दी कि, तुम्हारे घर के सामने का दरवाजे का ताला टूटा है. तब वे उसी दिन रात 8 बजे घर पहुंचे. उन्हें सामने के दरवाजे का ताला कुंडी टूटा दिखाई दिया. घर में जाकर देखा तो बेडरुम का दरवाजा खुला हुआ था. घर का सामान अस्तव्यस्त पडा था. अलमारी के ड्रावर में रखे 3 हजार रुपए कीमत की 3 ग्राम सोने की रिंग, 6 हजार रुपए नगद, ऐसे कुल 9 हजार रुपए का माल चुरा लिया. पडोसी डोंगरदीवे नामक वक्ति के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगालने पर फूटेज में एक चोर चोरी करता हुआ कैद हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज अपने कब्जे में लेते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की.

Back to top button