अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मजीप्रा के भंडारगृह में चोरी

3 लाख की सामग्री पार

अमरावती /दि.23– फ्रेजरपुरा थानांतर्गत मालटेकडी स्थित महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जलशुद्धिकरण केंद्र से अज्ञात तत्व शटर आधा खोलकर लगभग 3 लाख 8 हजार की सामग्री चुरा ले गये. पुलिस ने किशोर लाहे की शिकायत पर बीएनएस की धारा 305 (अ), 331 (3), 334 (4) के तहत अपराध दर्ज किया है. किशोर लाहे ने बताया कि, वे मजीप्रा में सहायक भांडारपाल के रुप में कार्यरत है. 8 जनवरी की शाम 5 बजे से पहले यह चोरी की घटना हुई. उन्होंने देखा कि, भंडारगृह गोदाम का शटर का ताला टूटा है और शटर भी आधा खुला है. उन्होंने तत्काल कार्यकारी अभियंता विवेक सोलंके को सूचित किया. फिर गोदाम से गायब सामग्री की सूची बनायी. जिसमें 308704 रुपए की सामग्री चोरी जाने का खुलासा हुआ.

Back to top button