अमरावती

मंगलधाम कॉलोनी में चोरी

40 हजार रुपए कीमत के गहनों पर किया हाथ साफ

अमरावती/ दि.23– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मंगलधाम कॉलोनी स्थित निलकंठ लेआउट निवासी संजय शेलके अपने घर के दरवाजे में ताला लगाकर मूल गांव चांदूर रेलवे किसी काम से गए थे. रात के समय जब वे घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर का सामान अस्तव्यस्त पडा था. अलमारी में रखे 40 हजार रुपए कीमत के सोने, चांदी के गहने किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिये थे. इस शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरु की है.
संजय शेलके ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, निजी तौर पर गेटलाइट अस्पताल में मैनेजर के रुप में नौकरी करते है. वे कल दोपहर के समय घर के दरवाजे में ताला लगाकर अपने चांदूर रेलवे मूल गांव किसी काम से गए थे. दूसरे दिन रात के समय वे अपने घर वापस लौटे, उस समय उन्हें घर के दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया, तब संजय शेलके को संदेह हुआ. उन्होंने घर में जाकर देखा किचन में रखी लोहे की अलमारी खुली थी. उसमें रखा सामान पूरा अस्तव्यस्त पडा था. अलमारी के लॉकर में रखी 30 हजार रुपए कीमत की 5 ग्राम सोने की अंगुठी, 8 हजार रुपए कीमत के 2 ग्राम सोने के कान के रिंग, 2 हजार रुपए कीमत के 3 चांदी के सिक्के ऐसे कुल 40 हजार रुपए कीमत के गहने अज्ञात चोर ने चुरा लिये. इस शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 454, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुुरु की है.

Back to top button