अमरावती

विवाह समारोह में चोरी

अमरावती/दि.16 – शादी ब्याह का सीजन रहने से विविध मंगल कार्यालयों पर धूम मची हुई है. इसी तरह बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के साहिल लॉन में आवेज खान वल्द अशफाक अहमद खान की शादी का रिसेप्शन आयोजीत किया गया था. वर-वधू को दी जानेवाली सामग्री वह अपने मां व बहन के पास जमा करा रहा था.
कार्यक्रम निपटने के पश्चात मां ने पेेंडिंग बिल चुकाने के लिए पर्स देखा तो उसमें रखे 78 हजार रूपये नकद, 2 सोने की अंगूठी व गिफ्ट पैकेट ऐसा कुल 1 लाख 9 हजार रूपए का माल चोरी हो चुका था. घटना के पश्चात यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा.

Back to top button