अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा के खेत में चोरी

गोदाम में भरे दो लाख रूपये के किराणा सहित एम्प्लीफायर व भोंगे चुराये

अमरावती/दि.5- समीपस्थ भानखेडा में विधायक रवि राणा की मिल्कीयतवाले खेत में बने गोदाम में सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने वहां पर रखे करीब दो लाख रूपये मूल्य के किराणा साहित्य सहित एल्युमिनियम के लाउडस्पीकर एवं एम्प्लीफायर सहित कुल साढे पांच लाख रूपये का माल चुरा लिया.
इस संदर्भ में विधायक राणा के खेत में चौकीदारी का काम करनेवाले नई बस्ती बडनेरा के संभाजी नगर निवासी सुशिल गजानन ठाकुर (54) ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया कि, भानखेडा बु. स्थित विधायक रवि राणा के खेत में दो गोदाम बने हुए है. जहां पर विधायक रवि राणा की ओर से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु किराणा माल लाकर रखा जाता है. साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान प्रयुक्त होनेवाले लाउडस्पीकर व एम्प्लीफायर जैसे साहित्य भी इसी गोदाम में लाकर रखे जाते है. वह विगत 19 अगस्त को शक्कर के दो बोरे लेकर अमरावती आया था. उस दिन गोदाम में रखा हुआ पुरा सामान सही-सलामत था. लेकिन जब वह 4 सितंबर को दोपहर 2 बजे खेत में स्थित गोदाम पहुंचा, तो गोदाम के उपर के दरवाजे की जाली टूटी हुई दिखाई दी. साथ ही भीतर झांकने पर गोदाम में रखा पुरा किराणा साहित्य अस्त-व्यस्त दिखाई दिया. जिसमें से काफी सारा सामान गायब भी था. वहीं दूसरे गोदाम में जाकर देखने पर वहां रखे लाउडस्पीकर, एम्प्लीफायर व अन्य साहित्य नदारद दिखे. जिसके चलते उसने तुरंत ही विधायक रवि राणा को फोन करते हुए इसकी जानकारी दी और सूचना मिलते ही शहर के पुलिस उपायुक्त एम. एम. मकानदार, बडनेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार बाबाराव अवचार, पीआई विजय दिघे, पीएसआई कदीर खान व श्याम तायड तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा किये गये पंचनामे के मुताबिक विधायक रवि राणा के खेत में स्थित गोदाम से सोयाबीन तेल के 12-12 पैकेटवाले 50 बॉक्स और 400 खुले पैकेट, शक्कर के 50-50 किलोवाले 12 कट्टे, चना दाल के 1-1 किलोवाले 50 पैकेट व 100 नग साडियां तथा दूसरे गोदाम से 37 नग एल्युमिनियम के लाउडस्पीकर, 63 नग एम्प्लीफायर तथा 58 नग जीटाक कंपनी के यूनिट ऐसे कुल 5 लाख 58 हजार 400 रूपये का माल चोरी जाने की जानकारी दर्ज की गई है. बडनेरा पुलिस ने भादंवि की धारा 461 व 380 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Related Articles

Back to top button