अमरावती

पुलिस कर्मी के घर में चोरी

ढाई लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ

* मोर्शी के अजमिरे लेआउट की घटना
मोर्शी /दि.12 स्थानीय अजमिरे लेआउट में रहने वाले श्यामसिंह चुंगडा (45 नामक) पुलिस कर्मचारी के घर में दिनदहाडे ढाई लाख रुपए की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. जिसके चलते मोर्शी शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी के पुलिस थाने में तैनात रहने वाले श्यामसिंह चुंगडा की पत्नी नगरपालिका की शाला में मुख्याध्यापिका है तथा अपने बाल-बच्चों के साथ मोर्शी के अजमिरे लेआउट में रहते है. कल 11 सितंबर को रोज सुबह 7 बजे के आसपास घर के सभी लोग अपने-अपने कामकाज के चलते घर से बाहर गए हुए थे और दोपहर 1 बजे के आसपास शाला में छूट्टी होन के बाद श्यामसिंह चुंगडा की पत्नी स्कूल में छूट्टी होने के बाद घर लौटी, तो घर के मुख्य दरवाजे का कडीकोंडा टूटा हुआ दिखाई दिया. ऐसे में उन्होंने तुरंत अपने पति को फोन करते हुए इसकी जानकारी दी और घर के भीतर जाकर देखा, तो घर में रखी दोनों अलमारियां खुली पडी थी व पूरा साजोसामान अस्त-व्यस्त था. साथ ही लोहे की दोनों आलमारियों में रखे 2 लाख 51 हजार रुपए मूल्य वाले गहने नदारद थे. पुलिस कर्मचारी के घर में दिनदहाडे हुई चोरी की वारदात का पता चलते ही मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे व थानेदार श्रीराम लांबाडे तुरंत ही मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पडताल शुरु करते हुए अज्ञात चोर की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button