अमरावतीमुख्य समाचार

रहाटगांव के बियर बार में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

नगद समेत विभिन्न कंपनी की विदेशी शराब चुराई

* पहले काम करने वाला कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे में कैद
अमरावती/दि.4 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रहाटगांव स्थित एसए एम्प्रोरियम नामक बार पर निशाना साधते हुए नगद राशि समेत विभिन्न कंपनी की विदेशी शराब चुरा ली. बार के संचालक विजय खत्री के अनुसार बार में पहले काम करने वाला बडनेरा का स्वप्नील थोरात नामक कर्मचारी चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने आरोपी स्वप्निल के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
स्वप्निल विनायक थोरात (36, बडनेरा) यह दफा 457, 380 के तहत नामजद किए गए आरोपी पूर्व कर्मचारी का नाम है. विजय पुरणलाल खत्री (52, सूरज नगर, एसबी अपार्टमेंट, कंवर नगर, अमरावती) ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने मेें दी शिकायत में बताया कि, रहाटगांव में उनका एसए एम्प्रोरियम नामक बार है. 3 जनवरी की रात वे अपना बार बंद कर घर चले गए. दूसरे दिन सुबह 11 बजे होटल खोलने के लिए गए. इस समय होटल की खिडकी उन्हें खुली दिखाई दी. होटल के अंदर देखा, तो उनका काउंटर खुला हुआ था. सामान अस्त-व्यस्त पडा हुआ था. होटल का मुआयना करने पर विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब, सिगरेट, नगद रुपए ऐसे 15 हजार 745 रुपए का माल चोरी हो गया था. होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उसमें पहले काम करने वाला बडनेरा निवासी स्वप्निल थोरात चोरी करतेे हुए दिखाई दिया. होटल की खिडकी का लॉक तोडकर उसने होटल में प्रवेश किया था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्वप्निल के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की. कुछ ही घंटे में पुलिस ने स्वप्निल थोरात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई नांदगांव पेठ के थानेदार प्रवीण काले के मार्गदर्शन में प्रो. पुलिस उपनिरीक्षक आकाश वाठोरे व उनके दल ने की.

Back to top button