अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा से सटकर स्थित दाभा की सावरिया इंडस्ट्रीज में चोरी

शातीर चोर मशिनों के स्पेयर पार्टस् सहित हजारों का माल चुराकर ले गए

अमरावती/दि. 21– यवतमाल रोड पर दाभा में स्थानीय घनश्याम नगर निवासी राजकुमार फुलचंद ककरानिया की सावरिया इंडस्ट्रीज व ऑइल मिल है. पिछले कुछ महिनों से यह मिल बंद स्थिति में है. किंतु वहां देखभाल के लिए सिक्यूरिटी गार्ड रखा हुआ था. इसी बीच किसी अज्ञात ने कंपनी में प्रवेश कर पुराना इस्तेमाल किया गया 300 फीट एल्युमिनीयम केबल, सिमन्स कंपनी की मोटर और उसे लगा ऑटो डेल्टा कंपनी के 7 स्टार्टर व अन्य पार्टस इस तरह कुल 65 हजार रुपए के स्पेयर पार्ट चुरा लिए. यह घटना प्रकाश में आने के बाद राजकुमार ककरानिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. बडनेरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार यवतमाल रोड के दाभा में जयकुमार ककरानिया की सावरिया इंडस्ट्रीज यह पिछले कुछ महिनों से बंद पडी हुई है. इस कारण ककरानिया ने वहां कंपनी की देखभाल के लिए सुरक्षागार्ड रखा था और बीच-बीच में वे स्वयं वहां चक्कर मारते थे. 19 सितंबर को दोपहर 4.30 बजे के दौरान राजकुमार ककरानिया व उनका मित्र अनिल सत्यनारायण मित्तल यह सावरिया इंडस्ट्रीज में गए. देखा तो कंपनी के भीतर रखे हुए एक मोटर को लगा हुआ 300 फीट एल्युमिनीयम केबल, सिमन्स कंपनी की मोटर और उसे लगे ऑटो डेल्टा कंपनी के 6 स्टार्टर, ऑइल मिल मशीनरी के स्पेयरपार्ट और इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल व अन्य चिल्लर सामग्री इस तरह कुल 65 हजार रुपए का माल नदारद है. बंद कंपनी में चोरी हो जाने की बात प्रकाश में आते ही राजकुमार ककरानिया ने बडनेरा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button