बडनेरा के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी
चार बदमाशों ने केंद्र के ताले तोडकर भीतर किया प्रवेश
* बडनेरा पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि. 28- बडनेरा शहर के जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार को तडके 3.50 बजे 4 शातिर चोरो ने ताले तोडकर भीतर प्रवेश कर काऊंटर से नकद राशि उडा ली. संपूर्ण घटनाक्रम इस केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. घटना सुबह प्रकाश में आने के बाद बडनेरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के नईबस्ती जयस्तंभ चौक के पास आनंद श्रीराम अग्रवाल नामक युवा व्यवसायी की आनंद ऑनलाईन सर्विसेस और एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र है. हर दिन वें सुबह आने के बाद रात 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जाते है. मंगलवार की रात 9 बजे हमेशा की तरह वें अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. बुधवार 28 फरवरी को सुबह 7 बजे के दौरान उन्हें फकीरचंद अग्रवाल ने फोन पर जानकारी दी कि, उनकी दुकान के ताले टूटे हुए है. जानकारी मिलते आनंद अग्रवाल तत्काल अपनी दुकान पर पहुंचे. तब उन्हें दुकान का शटर टूटा हुआ दिखाई दिया. भीतर जाकर देखा तब काऊंटर से किसी ने चिल्लर रखे हुए पैसे चुरा लिए थे. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर तडके 3.49 बजे 4 बदमाश दुकान का शटर तोडकर भीतर घुसकर काऊंटर से पैसे निकालते दिखाई दिए. इन चार बदमाशो में से दो सदस्यो ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था और उनके हाथों में एक थैली और हथियार थे. एक सदस्य ने सिर पर टोपी भी पहन रखी थी. आनंद अग्रवाल ने तत्काल बडनेरा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.