अमरावतीमहाराष्ट्र

दिलखुश अपार्टमेंट के शिक्षक के घर चोरी

शातीर चोर दो लाख का माल उडाकर ले गए

अमरावती/दि.2– घर के दरवाजे के ताले तोडकर निजी शिक्षक के घर से शातीर चोर ने नकद 2 लाख रुपए चुरा लिए. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के विश्राम भवन के पास दिलखुश अपार्टमेंट में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दिलखुश अपार्टमेंट निवासी उमेश एकनाथराव आगलावे (38) और उसकी पत्नी 29 अगस्त को दोपहर में निजी कोचिंग क्लासेस गए थे. घर पर कामवाली बाई पहुंची तब उसे घर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. उसने आगलावे को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पति-पत्नी घर पहुंचे और घर का जायजा किया तब अलमारी से नकद 2 लाख रुपए गायब दिखाई दिए. फ्रेजरपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button