तहसील के पंजीयन व मुद्रांक विभाग में चोरी
कार्यालय का ताला तोडकर 8 बैटरियां चुराई
* पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती /दि.27- स्थानीय अमरावती तहसील कार्यालय स्थित पंजीयन व मुद्रांक विभाग तथा सहायक दुय्यम निबंधक वर्ग-2 के कार्यालय का ताला तोडकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार्यालय में रखी 8 बैटरियों को चुरा लिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल करनी शुरु की. जिसके तहत कार्यालय के सभी कम्प्यूटरों व दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि, कार्यालय से और कोई चीज या जानकारी तो चोरी नहीं हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह तहसील कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जैसे ही रोजाना की तरह अपना कामकाज करने के लिए पहुंचे, तो उन्हें तहसील कार्यालय परिसर में स्थित पंजीयन व मुद्रांक विभाग तथा सहायक दुय्यम निबंधक वर्ग-2 के कार्यालय के ताले टूटे हुए दिखाई दिये. यह बात तुरंत ही कार्यालय के अन्य कर्मचारी को बताने के साथ ही इसकी जानकारी तुरंत ही सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस के दल ने तहसील कार्यालय पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई श्ाुरु की. साथ ही फिंगर प्रिंट पथक तथा श्वान को मौके पर बुलाया गया. इस समय पुलिस द्वारा शुरु की गई पडताल में पता चला कि, पंजीयन व मुद्रांक विभाग के कार्यालय से करीब 8 बैटरियां चुराई गई है. ऐसे में अब पुलिस द्वारा सभी कम्प्यूटरों व कार्यालयीन की अलमारियों में रखे दसतावेजोें को भी खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, किसी ओर वस्तु, फाइल या जानकारी की चोरी तो नहीं हुई है.