अमरावती

रसीदपुर के हनुमान मंदिर में चोरी

मूर्ति के गहने और दानपेटी चुराई

* तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
* चोरों ने चौथी बार बनाया निशाना
चांदूर बाजार/ दि. 17– तहसील में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा था. ऐसे में कुछ चोर हनुमान मंदिर की मूर्ति के गहने और दानपेटी पर नजर गडा रखी थी. ऐसे में चांदूर बाजार के 3 किलोमीटर दूर रसीदपुर हनुमान मंदिर की हनुमान मूर्ति पर चढाये गए सोने, चांदी के गहने, 10 हजार रुपए नगद रखे दानपेटी को चुरा लेने की घटना रविवार तडके उजागर हुई. इस मंदिर में अब तक चौथीबार चोरी हो चुकी है. एक भी घटना में चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे. जिससे हनुमान भक्तों ने पुलिस के समक्ष नाराजी जताई है.
शनिवार दिनभर हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव के लिए भक्तों की भीड थी. रसीदपुर मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति पर डेढ किलो चांदी का मुकूट समेत पूरा साजोसामान अर्पित किये गए थे. इसपर नजर रखने वाले चोरों ने रात 1 से 3 बजे के बीच मंदिर में प्रवेश किया. सामने प्रवेश व्दार का तालाकुंडी तोड दो चोर मंदिर में घुसे, एक बाहर ही रुका रहा. दोनों ने गर्भगृह के दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर मूर्ति में माथे पर लगा हुआ सोने का टीका, चांदी की नाक, ओंठ, दो भौंये, दो कान जिसकी कीमत 3 हजार रुपए, सीसीटीवी कैमरेेेे मोनिटर, एक सामने रखी 10 हजार रुपए से भरी दानपेटी चुरा ली. चोर होने की जानकारी पुुजारी दीपक देशपांडे ने मंदिर के विश्वस्त गणेश पुरोहित को दी. खबर मिलते ही इसकी पुलिस थाने में शिकायत दी गई. पुलिस ने अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button