अमरावतीमहाराष्ट्र

दामाद के घर गई वृद्ध महिला के घर चोरी

सोने के आभूषण सहित 2 लाख रुपए का माल उडाया

वरुड /दि.1– तहसील के बेनोडा थाना क्षेत्र के आलोडा ग्राम में मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने एक बंद मकान में सेंध लगाकर सोने के आभूषण और नकद राशि सहित कुल 2 लाख 37 हजार रुपए का माल चुरा लिया. बेनोडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक आलोडा ग्राम निवासी विमला संतोषराव कोडस्कर नामक महिला मंगलवार की रात 10 बजे के दौरान घर को ताला लगाकर दामाद के घर गई थी. रात को खाना खाकर बातचीत करते देर रात हो जाने से वह रात को वही सो गई. बुधवार को सुबह 6.30 बजे के दौरान घर लौटी, तब घर के ताले टूटे नजर आये और घर का सामान अस्त व्यस्त पडा था. अलमारी में से 1 लाख 20 हजार रुपए मूल्य की 20 ग्राम सोने की चैन, कान के झुमके और मंगलसूत्र सहित कुल 2 लाख 37 हजार रुपए का माल गायब था. महिला की शिकायत के आधार पर बेनोडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button