अमरावतीमुख्य समाचार

दिनदहाडे अनाज व्यापारी के घर में चोरी

31 तोले सोना, डेढ किलो चांदी व तीन लाख रुपए नगद पर हाथ साफ

कारंजा घाडगे/ दि. 16- इलाज के लिए बाहरगांव गए अनाज व्यापारी के घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे 31 तोले सोना, डेढ किलो चांदी व करीब 3 लाख रुपए की नगद रकम पर हाथ साफ कर लिया. विगत गुरुवार को दिनदहाडे घटित हुई चोरी की इस वारदात का खुलासा कल उस समय हुआ, जब संबंधित परिवार बाहरगांव से वापिस अपने घर लौटा और घर का तालाकुंडी टूटा दिखाई देने के साथ ही घर के भीतर पूरा सामान अस्तव्यस्त पडा दिखाई दिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कारंजा घाडगे शहर में रहने वाले अशोक अग्रवाल नामक अनाज व्यवसायी के परिवार में एक सदस्य बीमार रहने के चलते घर के सभी लोग घर पर ताला लगाकर नागपुर गए थे. जहां पर उनके परिवार के सदस्य एक निजी अस्पताल में इलाज करवाना था. ऐसे में घर बंद रहने का मौका साधते हुए अज्ञात चोरों ने घर पर लगे ताले को तोडकर घर के भीतर प्रवेश किया और सोने-चांदी सहित नगद रकम चुरा ली. पश्चात शाम करीब 5 बजे के आसपास अशोक अग्रवाल नागपुर से कारंजा घाडगे आने के लिए निकले और देर शाम अपने घर पहुंचे. इस समय बीच रास्ते में उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने रोककर काफी देर इधर-उधर की बात की. जिसके बाद अशोक अग्रवाल ने जैेसे ही अपने घर पहुंचकर दरवाजे पर लगा ताला खोला, तो घर में पूरा साजो-सामान अस्तव्यस्त दिखाई दिया. ऐसे में उन्होंने तुरंत नागपुर में रहने वाली अपनी पत्नी से मोबाइल पर इस बारे में बात की और जब घर में जांच पडताल की, तो पता चला कि, चोरों ने घर में रखे 31 तोला सोना, डेढ किलो चांदी व करीब 3 लाख रुपए की नगद रकम चुरा ली है. पश्चात मामले की जानकारी से पुलिस को भी अवगत कराया गया.

पुलिस भी पडी हैरत में
अनाज व्यापारी अशोक अग्रवाल के घर पर ताला लगा हुआ था. घर के ताले को चाबी से खोलकर अज्ञात चोर घर के भीतर घुसा और घर में रखे सोने-चांदी और नगद रकम को चुराकर चला गया. साथ ही जाते-जाते घर के दरवाजे पर दोबारा अपने पास मौजूद चाबी से ताला भी लगा दिया. यह सब कैसे संभव है और चोर के पास घर के दरवाजे के ताले की चाबी कहा से व कैसे आयी, साथ ही घर में सोने-चांदी के गहने व नगद रकम कहा रखे है, यह चोर को कैेसे पता था. इन सवालों के जवाब और पुलिस व्दारा खोजे जा रहे है.

Related Articles

Back to top button