रिफे्रजिरेशन कारखाने में चोरी
२१ हजार रुपए का माल उडाया

-
नवसारी रिंग रोड लालखडी रोड की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नवसारी रिंग रोड लालखडी रोड स्थित एक कारखाने में अज्ञात चोर ने प्रवेश कर करीब २१ हजार रुपए की तीन मशीन चुरा ली. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है. म.मुस्ताफ किम म.सलाउद्दीन(२६, जमील कॉलोनी) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार नवसारी रिंग रोड लालखडी रोड पर उनका अमन रिफे्रजिरेशन नामक कारखाना है. कारखाने में अज्ञात चोर ने प्रवेश कर कारखाने में रखी ४ हजार रुपए की ड्रील मशीन, ५ हजार रुपए कीमत की ग्रार्इंडर मशीन, ११ हजार ८०० रुपए कीमत की वेल्डींग मशीन ऐसे कुल २० हजार ८०० रुपए की तीन मशीन चुरा ली. इस शिकायत पर पुलिस ने दफा ३८० के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरु की है.