अमरावती
दो घरों में चोरी

अमरावती/दि.11 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञान पार्क स्थित दो घरों से अज्ञात चोरों ने नगद रकम चुरा ली. पुलिस द्बारा दोनों मामलों को लेकर शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों की तलाश करनी शुरु की गई है. पता चला है कि, दोनों चोर एमएच-27/सीडी-2093 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर आए थे और उन्होंने परिसर के दो घरों को अपना निशाना बनाया.