अमरावती- दि.31 फिलहाल दीपावली त्यौहार के कारण कई लोग घर के दरवाजे में ताला लगाकर बाहरगांव गए हुए है. इस अवसर का लाभ लेते हुए चोर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है. ऐसे ही बस स्टैंड पर लोगों की काफी भीड होने के कारण कल शहर में तीन अलग-अलग घटनाएं उजागर हुई है. जिसमें 4 लाख 67 हजार रुपए का माल उडा लेने के मामले सामने आये है. जिसमें दो घरों में चोरी और एक महिला का बस स्टैंड से गहने रखा पर्स चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कमलपुष्प कॉलोनी में चोरी की घटना उजागर हुई. विजय लक्ष्मणराव राबोले (44, कमलपुष्प कॉलोनी) यह शिक्षक है. वे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ बाहरगांव गए थे. इस दौरान चोरों ने घर के दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर घर में रखे सोने के गहने व नगद रुपए ऐसे कुल 25 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया. वियज राबोले की शिकायत पर अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
इसी तरह राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के दंडे कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आयी है. अमोल अशोक अग्रवाल (30, साईनगर) की शिकायत के अनुसार उनके चाचा अनिल हरिशंकर अग्रवाल राजस्थान गए हुए है. उनके चाचा के घर में अज्ञात चोरों ने सोने के गहने व नगद 2 लाख 33 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.
यात्रा महिला का पर्स उडाया
जिला मध्यवर्ती बस स्टैंड परिसर में चोरों ने एक महिला यात्री के पर्स से 2 लाख 8 हजार 999 रुपए कीमत के सोने के गहने चुरा लिये. महिला परिवार के साथ वर्धा जिले के देवली में बहन के गांव जाने के लिए अमरावती बस स्टैंड से बस में बैठ रही थी. इस समय भीड काफी ज्यादा होने के कारण अज्ञात चोर ने सोने के गहने रखा पर्स बडी चालाकी के साथ चुरा लिया. पीडित महिला से सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.