अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी की दो शालाओं में चोरी

धारणी /दि.23- धारणी थाना क्षेत्र में आने वाले गोलाई तथा बेरदा बल्डा की जिला जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला में चोरी हो गई. शातीर चोर ने एक शाला से 14 हजार रुपए का माल उडा लिया. चितरी कडू ने धारणी थाने में शिकायत दर्ज की है.
इसी तरह बेरदा बल्डा की शाला के मुख्याध्यापक नीलेश टोम्पे ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उनकी शाला से 5 हजार 500 रुपए का साहित्य चोरी हुआ है. चोरी की दोनों घटनाओं में धारणी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button