अमरावतीविदर्भ

एक ही रात दो दुकानों में चोरी

गोपाल नगर की घटना, हजारों का माल चुराया

  • सीसीटीवी कैमरे में कैद, दो अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि.२८ – शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही फिर एक ही रात दो दुकानों में चोरी कर हजारों रुपए का माल चोरकर ले जाने की घटना राजापुर पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर परिसर में घटी. सीसीटीवी फूटेज में कैद हुए दो चोरों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर परिसर में रात २ से ३ बजे के बीच दो अज्ञात चोर पहुंचे. गोपाल नगर के जगताप मेडिकल एन्ड जनरल स्टोअर के पास रमेश व्यास की जयमाता दी सिड्स एन्ड नमकीन नामक दुकान व विलास भालचंद्र की दुकान के शटर का ताला तोडकर चोरों ने दुकान के गले से हजार रुपए चुरा लिये. रविवार की सुबह व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा दिखाई दिया. चोरी होने की बात समझ में आते ही दी सूचना के आधार पर राजापेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए तहकीकात शुरु की. सीसीटीवी फूटेज खंगाले जिसमें दो अज्ञात चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की हैं.

Back to top button