अमरावती

फॉरेस्ट कॉलोनी में 46 हजार की चोरी

फिर ताला बंद मकान चोरों के निशाने पर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – शहर में फिलहाल लॉकडाउन शुरु है. इस कारण अधिकांश लोग घरों में कैद है. वहीं लोगों ने अकारण सडकों पर नहीं घुमना चाहिए. इस कारण पुलिस का व्यापक बंदोबस्त भी सडकों पर है. यहां तक की हर गली कुचे में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ चुकी है. बावजूद इसके तालाबंद घरों को चोर अपना निशाना बना रहे है. इसी दौरान बडनेरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले साईनगर के निकट फॉरेस्ट कॉलोनी में एक घर में चोरों ने 46 हजार 300 रुपए के सोने, चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया है. यह घटना कल सोमवार को सुबह उजागर होने के बाद भारत धनराज ढंगारे (34) ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार भारत ढंगारे की चांदूर रेलवे तहसील के दिघी कोल्हे गांव में खेती है. इस कारण 4 मई को वे किसी काम से परिवार के साथ गये थे. कल 10 मई को दोपहर 12 बजे के दौरान उनके पडोसी प्रभाकर गोविंदराव कानकिरड ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है ओर दरवाजा खुला है. खबर मिलते ही भारत ढंगारे अपने घर वापस आये. उन्होंने देखा तो उनके घर का सामान अस्तव्यस्त पडा था. बेडरुम में लोहे की अलमारी चोरों ने फोडी थी और अलमारी से 25 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, एक अन्य 4 ग्राम का मंगलसूत्र, चांदी के पायल इस तरह कुल 46 हजार 300रुपए के जेवरातों पर चोरों ने हाथसाफ किया. बडनेरा पुलिस ने यह मामला दफा 454, 357, 380 के तहत दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button