अमरावतीविदर्भ

मसानगंज में ९८ हजार की चोरी

घर के सदस्य गए थे पैराडाइज कॉलोनी

  • शहर में लगातार चोरी की वारदात बढते ही जा रही

प्रतिनिधि/ दि.७

अमरावती – कोरोना महामारी की वजह से जब से लॉकडाउन शुरु हुआ है तब से शहर में चोरी की घटनाएं तेजी से बढते ही जा रही है. आज फिर घर के सदस्य जब अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे, इसका लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब ९८ हजार रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पिंजारा गली, मसानगंज परिसर में घटी. शेख शकील शेख करीम मन्सूरी ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि कल दोपहर करीब ४ बजे वे अपने परिवार के साथ बडे भाई के घर पैराडाइज कॉलोनी गए थे. रात ११ बजे वापस घर लौटे तब उन्हें दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. घर के अलमारी में रखे ४८ हजार रुपए नगद, दो तोले सोने का नेकलैस ऐसे करीब ९८ हजार रुपए का माल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की.

Back to top button