अमरावती

वुडस् कटर मशीन का लोहे का पार्ट चोरी

खोलापुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/दि.9 – शहर के महाजनपुरा परिसर के वुडस् फर्निचर फैक्ट्री के कंपाउंड में रखे वुडस् कटर मशीन का लोहे का पार्ट अज्ञात चोर ने चुराकर ले गए.
मिली जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाले समीर वल्द सलीम सिंघानिया ने वुडस् कटर मशीन एमआईडीसी परिसर से लाकर 2 नवंबर को महाजनपुरा के वुडस् फर्निचर फैक्ट्री के कंपाउंड में रखकर वुडस् कटर मशीन के स्पेअर पार्ट खोलकर रखे हुए थे. इसके बाद 4 नवंबर को जब सलीम सिंघानिया वुडस् फर्निचर फैक्ट्री में पहुंंचे तो उन्हें वुडस् कटर मशीन के एक लोहे का पार्ट जिसका अंदाजन वजन 500 किलो मूल्य 40 हजार रुपए का पार्ट गायब दिखाई दिया. इसके बाद खोलापुरी गेट थाने में जाकर समीर वल्द सलीम सिंघानिया ने शिकायत दर्ज कराई. खोलापुरी गेट पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button