अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती मंडल की वेबसाइट से हो रही खबरों की चोरी

कई दैनिक व सांध्य दैनिक जस की तस खबरें उठाकर छाप रहे

* मंडल प्रबंधन ने साइबर क्राइम में दर्ज कराई खबर चोरी की शिकायत
अमरावती/दि.3 – पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल द्वारा अपने पाठकों को हमेशा ही सबसे आगे रहकर खबरें दी जाती है. साथ ही मौजूदा वक्त के साथ कदमताल करते हुए दैनिक अमरावती मंडल ने डिजीटल माध्यम के जरिए भी खुद को सबसे आगे रखा हुआ है. जिसके लिए दैनिक अमरावती मंडल ने ‘मंडल न्यूज’ नामक अपनी स्वतंत्र वेबसाइट भी बना रखी है. जिस पर अखबार का प्रकाशन होने से पहले खबरों को प्रसारित कर दिया जाता है, ताकि सभी लोगों को ‘रियल टाइम’ खबरें मिल सके. लेकिन अमरावती शहर में केवल ‘पीडीएफ एडिशन’ निकालते हुए खुद को धन्य मानने वाले अमरावती शहर के कुछ तथाकथित संपादकों ने ‘मंडल न्यूज’ की इस सुविधा का दुरुपयोग करते हुए इस वेबसाइट से खबरों की चोरी करनी शुरु की है तथा ऐसे तथाकथित संपादकों द्वारा ‘मंडल न्यूज’ की वेबसाइट से उठाई गई खबरों को अपने ‘पीडीएफ एडिशन’ वाले अखबारों में जस का तस प्रकाशित किया जा रहा है. यह सीधे-सीधे ‘मंडल न्यूज’ की वेबसाइट से खबरों की चोरी है. जिसके खिलाफ दैनिक अमरावती मंडल व मंडल न्यूज की ओर से मंडल के प्रबंधन द्वारा रुख्मिणी नगर परिसर में रहने वाले एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ शहर पुलिस की साइबर सेल में बौद्धिक चोरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.
उल्लेखनीय है कि, दैनिक अमरावती मंडल के साथ तीन दशकों की विश्वसनीयता जुडी हुई है. जिसके चलते दैनिक अमरावती मंडल की शहर व जिले सहित पूरे संभाग में अपनी अलग तरह की लोकप्रियता है. इस विश्वसनियता व लोकप्रियता को बरकरार रखने हेतु दैनिक अमरावती मंडल ने अपने स्वरुप में बदलते वक्त के साथ तमाम आवश्यक बदलाव किये और सूचना क्रांति वाले इस दौर में दैनिक अमरावती मंडल ने मंडल न्यूज नामक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल लॉन्च करने के साथ ही फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साईट्स पर अपने पेज भी बनाये. जहां पर ‘मंडल न्यूज’ के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. साथ ही दैनिक अमरावती मंडल ने वॉट्सएप पर भी अपने सैकडों ग्रुप बना रखे है. जिन पर 90 हजार से अधिक वॉट्सएप अकाउंट धारक जुडे हुए है. जिन्हें खबरों के मामले में अपडेट करने के लिए दैनिक अमरावती मंडल द्वारा बडी तेज गति के साथ काम किया जाता है और यहीं दैनिक अमरावती मंडल की पहचान भी है. वहीं दूसरी ओर इन दिनों अमरावती शहर में दैनिक अमरावती मंडल की लोकप्रियता को देखते हुए सांध्य दैनिकों की मानों बाढ आ गई है. लेकिन उनमें से किसी के भी पास खबरों को लेकर दैनिक अमरावती मंडल की तरह जज्बा और नेटवर्क नहीं है, ऐसे में केवल पीडीएफ एडिशन निकालकर ही खुद को पत्रकारिता के क्षेत्र में धन्य मान लेने वाले ऐसे तथाकथित संपादकों व पत्रकारों द्वारा दैनिक अमरावती मंडल की ‘मंडल न्यूज’ वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को चुराकर उनके अपने अखबारों में जस का तस कॉपी-पेस्ट किया जाता है, ताकि ऐसे लोग यह शेखी बघार सके कि, उनके अखबारों में भी शानदार खबरे छपती है. लेकिन ऐसे कथित संपादकों को संभवत: यह नहीं पता कि, अमरावती शहर सहित जिले एवं संभाग के पाठक बेहद जागरुक है, जो उनकी चोरी को पकडने के साथ ही इसकी सूचना दैनिक अमरावती मंडल को भी देते है. सुधि पाठकों की ओर से विगत कुछ दिनों के दौरान दैनिक अमरावती मंडल को लगातार इस तरह की सूचनाएं मिल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंधन ने अब खबरों की चोरी करने वाले ऐसे कथित पत्रकारों के खिलाफ बौद्धिक संपदा की चोरी को लेकर अमरावती शहर पुलिस की क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

* कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है मंडल न्यूज की वेबसाइट
बता दें कि, दैनिक अमरावती मंडल द्वारा डिझाइन करवाई गई मंडल न्यूज की वेबसाइट कॉपीराइट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है तथा इस वेबसाइट पर अपलोड की जाने वाली किसी भी सामग्री का मंडल प्रबंधन की अनुमति के बिना किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयोग नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके बावजूद भी शहर के कुछ कथित पत्रकार अपने ही हाथो अपनी पीठ थपथपाने के लिए मंडल न्यूज की वेबसाइट से खबरों की चोरी करते हुए कॉपीराइट एक्ट का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन भी कर रहे है. जिसे लेकर मंडल न्यूज द्वारा रुख्मिणी नगर परिसर में रहने वाले एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है, जो मंडल न्यूज की वेबसाइट से खबरों को ‘कॉपी’ करते हुए कई कथित संपादकों के पीडीएफ एडिशन तैयार करने हेतु ‘पेस्ट’ करता है. यह सीधे-सीधे दैनिक अमरावती मंडल और मंडल न्यूज के संपादन मंडल द्वारा की गई मेहनत और उनकी बौद्धिकता की चोरी है.

Related Articles

Back to top button