अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सहकार नगर में 20 लाख रुपयों की चोरी

कामवाली बाई सहित उसकी बेटी व सहेली पर संदेह

अमरावती/दि.22 – स्थानीय सहकार नगर परिसर में रहने वाले मनीष गोपालदास उधवानी (39) के घर में 20 लाख रुपए मूल्य के गहने चूरा लिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मनीष उधवानी ने अपने घर में काम करने वाली महिला सहित उनकी बेटी व सहेली पर चोरी करने का संदेह जताया है. जिसके चलते गाडगे नगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 380 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, मनीष उधवानी की पत्नी ने घर की अलमारी में करीब 20 लाख रुपए के अलग-अलग छोटे बडे गहनों को खाकी रंग की थैली में भरकर रखा था और इस अलमारी को ताला लगाकर उसकी चाभी दूसरी आलमारी में रखी थी. 20 जनवरी की दोपहर 3 बजे मनीष उधवानी की पत्नी किसी काम से मार्केट में गई. इस समय घर में काम करने वाली महिला घर में मौजूद थी और अपना काम कर रही थी. मनीष उधवानी की पत्नी के बाहर जाते ही कामवाली बाई की बेटी तथा उसकी एक सहेली भी उधवानी के घर पर पहुंचे थे, ऐसा बाद में पता चला. वहीं जब मनीष उधवानी की पत्नी शाम 5.30 बजे घर वापिस लौटी और एक विवाह समारोह में जाने के लिए गहने पहनने हेतु गहने निकालने के लिए आलमारी खोली, तो वहां से गहनों की थैली नदारद थी. इस समय घर में मौजूद बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि, कामवाली बाई तथा उसकी बेटी व सहेली ने अलमारी वाले कमरे में प्रवेश किया था. जिसके चलते संदेह जताया गया है कि, उन तीनों ने ही 20 लाख रुपए के गहनों से भरी थैली को चूरा लिया है.

Related Articles

Back to top button