अमरावतीविदर्भ

क्लासिक बियर बार में हजारों रुपयों की चोरी

फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के महादेवखोरी की घटना

अमरावती/दि.15 – शहर के अधिकांश बिअर बार रात 9 बजे के बाद बंद हो जाते है. इसका लाभ उठाते हुए चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते है. बीते रविवार की रात चोरों ने महादेवखोरी स्थित क्लासिक बियर बार को अपना निशाना बनाकर हजारों रुपए की शराब तथा नगद पर हाथ साफ किया है. ऐसी शिकायत क्लासिक बियर बार के संचालक नंदकुमार पवार ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी.
जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र स्थित महादेवखोरी निवासी नंदकुमार पवार का क्लासिक बियर बार है. वे हमेशा की तरह रविवार की रात 9 बजे अपना बियर बार बंद कर घर चले गए. सुबह लौटकर देखा तो बियर बार का दरवाजा टूटा हुआ दिखाई दिया. किसी अज्ञात चोरों ने बार का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश कर हजारों रुपए की शराब व नकद रुपए चोरी कर भाग गये. इस शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button