अमरावतीमुख्य समाचार
चोरी व गुम हुए 153 मोबाईल लौटाये उनके मूल मालिकों को
सीपी डॉ. आरती सिंह के हाथों वापिस लौटाये गये मोबाईल

अमरावती/दि.7– विगत कुछ दिनों के दौरान चोरी अथवा गुम हुए 153 मोबाईल का तकनीकी रूप से जांच करते हुए साईबर पुलिस स्टेशन ने पता लगाया तथा 22 लाख 83 हजार रूपये के इन मोबाईल हैण्डसेट को वापिस बरामद करने में सफलता प्राप्त की. पश्चात आज विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वसंत हॉल में आयोजीत कार्यक्रम के दौरान शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के हाथों ये सभी 153 मोबाईल हैण्डसेट उनके मूल मालिकों को लौटाये गये. अपने मोबाईल दुबारा हासिल होते ही संबंधित मोबाईल धारकों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी और उन्होंने शहर पुलिस आयुक्तालय व साईबर पुलिस के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस समय सीपी डॉ. आरती सिंह ने भी साईबर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों की इस शानदार कार्रवाई हेतु प्रशंसा की.