अमरावती

7 दिसंबर को ठिया आंदोलन

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से

  • बिजली बिल माफ करने, किसानों के लिए घोषित 10 हजार करोड रु. देने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – लॉकडाउन काल का बिजली बिल माफ करने की मुख्य मांग तथा अन्य मांगों को लेकर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से 7 दिसंबर को पूरे विदर्भ में ठिया आंदोलन करने की घोषणा की है.
हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर महात्मा गांधी के पुतले समीप ठिया आंदोलन करने का निर्णय विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से लिया गया है. समिति ने बिजली बिल को लेकर विदर्भ के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बीते 3 वर्षों से आवाज उठा रही है तथा किसानों के लिए घोषित 10 हजार करोड रु. के पैकेज में भी विदर्भ के साथ अन्याय किया गया है. इस आंदोलन में पर्याप्त बिजली उत्पादन करने वाले विदर्भ के नागरिकों को कोरोना काल के बिजली बिल से मुक्ति दिलाने के साथ ही 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त , बिजली के रेट कम करे, कृषि पंप बिल समाप्त करें, किसानों को 25 हजार प्रति हेक्टेयर नुकसान भरपाई दें आदि मांगे रखी गई है. आंदोलन की सफलता के लिए रंजना मामर्डे, राजेंद्र आगरकर, दिलीप भोयर, जानराव अवघड, सतिश प्रेतलवार, डॉ.विजय कुबडे, माधव गावंडे, तारा बारास्कर, मनोज वासनकर, अशोक हांडे, सचिव राऊत, दिनेश ढवस, दिपक कथे, रियाज खान, मनोहर बेठे आदि प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button