अमरावती

फिर 14 कर्मचारियों को दिखाया घर का रास्ता

योजना बंद होने से प्रशासन का निर्णय

अमरावती/दि.7– महानगर पालिका में योजना रद्द होने के कारण संबंधित योजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन कौन देगा, ऐसा कहते प्रशासन ने फिर एक बार 14 ठेका कर्मचारियों को घर का रास्ता दिखाया है. जिन 14 कर्मचारियों को काम से निकाला गया है, उनमें 10 लैब टेक्नीशियन व 4 प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत कर्मचारी है. इससे पहले भी प्रशासन ने 33 कर्मचारियों को काम से निकाला है.
कोरोना के कारण कई लोगों को रोजगार गंवाना पडा. ऐसे में महानगरपालिका द्वारा कई कर्मचारियों को कोरोना काल में रोजगार उपलब्ध करवाकर उनके परिवारों को आधार देने का काम किया था. लेकिन विगत दो महिने से कोरोना संक्रमण कम हो गया है. उसी प्रकार मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्र भी कम कर दिये गये है. जिससे अब लैब टेक्निशियन का काम कम हो गया है. इसलिए कोरोना काल में ठेका पध्दति पर काम पर रखे गये 31 कर्मचारियों में से 10 लैब टेक्निशियन को बुधवार से कम कर दिया गया. उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत 4 कर्मचारियों को सेवा से कम कर दिया गया है. अप्रैल महिने में मनपा द्वारा 45 से अधिक कर्मचारियों को काम से निकाला गया है.

Related Articles

Back to top button