अमरावतीमहाराष्ट्र

फिर 8 पिस्तौल और टूल्स के साथ 3 गिरफ्तार

खकनार के पास पाचौली में एमपी पुलिस की कार्रवाई

धारणी/दि. 30– तहसील की सीमा पर स्थित मध्यप्रदेश के खकनार पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले पाचौरी गांव में पिस्तौल बनाने के कारखाने पर पुलिस ने छापा मारते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया. उनके पास से 8 पिस्तौल के साथ मैग्जिन, बंदूक के सांचे, अर्धनिर्मित पिस्तौल, पिस्तौल के सांचे, डाय व अन्य सामाग्री जप्त किए.
मेलघाट और बुलढाणा जिले की सीमा पर जंगल के क्षेत्र में बसे पाचौरी गांव की एक टपरी पर छापा मारकर पिस्तौल व टूल्स पकडने से अमरावती और बुलढाणा पुलिस की चिंता बढ गई है. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने हर थानेदार को अवैध शस्त्र जब्त करने कडी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मंगलवार 24 दिसंबर को बुर्‍हानपुर के खकनार के पास पाचौरी गांव में पुलिस दल के 21 सदस्यों ने वेश बदलकर कार्रवाई की. आरोपी हरविंदर हरबनसिंह जुनेजा (21), प्यारसिंह सरदार सिंह (30) और एक नाबालिग को कब्जे में लिया. घटना स्थल से 8 पिस्तौल, 5 अर्धनिर्मित पिस्तौल, मैग्जिन और अन्य सामाग्री जब्त की है. पाचौरी के स्कूल के निकट एक टपरी से अवैध हथियार जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यहां पर अवैध शस्त्र का कारखाना मिलना बहुत गंभीर बात है. खकनार के निरीक्षक अभिषेक जाधव, शिवपाल सरयाम, अशोक चव्हाण, अमित हनोतिया, तारिक अली, प्रेमलाल पाल, महेश कुसमाकर, मेलसिंह, सत्यभान, राजकुमार, निखिलेश, मुकेश, मंगल पालवी, विजेन्द्र, जीतेन्द्र, गोलु, आयुष, शुभम, मिना मोरे, रजनी चौहान तथा स्वाती ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वेष बदलकर 24 लोग ऑटो में सवार होकर गांव में किसी को भनक तक नहीं लग पाई.

 

Back to top button