अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फिर धधकी एक शिवशाही

अमरावती से यवतमाल जा रही थी एसटी बस

* बाल- बाल बचे दर्जनों मुसाफिर
* चोर माहुली के पास भरी दोपहर घटना
अमरावती/ दि. 22 – राज्य परिवहन निगम की बसों की दुर्दशा हो रखी है. एक के बाद एक बसे फेल हो रही अथवा हादसों का शिकार. आज दोपहर 4 बजे के दौरान चोर माहुली के पास एसटी निगम की शिवशाही बस धधक उठी. हालांकि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. शिवशाही बस में सफर कर रहे दर्जनों यात्री बाल- बाल बच गये. किंतु एसटी निगम की इस फेमस सेवा पर सवाल उठ रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने अमरावती मंडल को बताया कि एसटी बस शिवशाही अमरावती से यवतमाल की ओर जा रही थी. चोर माहुली से आगे बढी थी कि उसमें से धुआं दिखाई दिया. चालक ने तत्काल बस रोकी. यात्रियों को आननफानन में बस से उतारा गया. लोग हडबडाहट में अपना सामान आदि लेकर उतरे, कुछ खिडकी से कूद पडे.
बस खाली होते ही देखा गया कि धुएं ने लपटों का रूप ले लिया है. बस धू धू कर जल उठी. चालक और वाहक ने राहत की सांस ली. वहीं मुसाफिरों ने भी धधकती बस का नजारा देख अपने आपको भाग्यवान माना. उनकी जान किसी तरह बच गई. समाचार लिखे जाने तक बडनेरा से दमकल रवाना की गई थी. वहीं लोगों ने बस की आग पर मिले उन साधनों से काबू पाने का प्रयत्न किया.

Back to top button