* पारे में लगातार उतार-चढाव जारी
अमरावती/दि.4– जहां विगत पूरे सप्ताह के दौरान कडाके की ठंड पड रही थी, वहीं जारी सप्ताह में तापमान का स्तर कुछ उंचा उठना शुरू हुआ. जिससे धीरे-धीरे ठंड से थोडी राहत मिली. किंतु देश के उत्तरी हिस्से में मौजूद पश्चिमी चक्रावाती हवाओं की वजह से अब एक बार फिर मौसम थोडा सर्द होना शुरू हुआ है तथा उम्मीद है कि, अगले एक-दो दिनों तक एक बार फिर कडाके की ठंडी पड सकती है.
बता दें कि, बीते सप्ताह रविवार से लेकर शनिवार तक कडाके की ठंड का आलम रहा और पारा बडी तेजी से नीचे गिरा. उस समय लगभग शीत लहर की स्थिति थी और लोगबाग दिन के समय भी स्वेटर-मफलर जैसे गर्म कपडे पहनने के लिए मजबूर थे. यह स्थिति पूरे एक सप्ताह तक लगातार बनी हुई थी. पश्चात जारी सप्ताह के दौरान ठंड का असर कम होना शुरू हुआ और पारा धीरे-धीरे उंचा उठने लगा. जिससे जनसामान्यों ने कुछ हद तक राहत महसूस की. किंतु शुक्रवार की सुबह एक बार फिर सर्द हवाओं का असर देखा गया और विगत दो-तीन दिनों की तुलना में थोडी ठंड भी महसूस की गई. जिससे सुबह-सुबह अपने घरों से बाहर निकलनेवाले लोगबाग एक बार फिर गर्म कपडे पहने नजर आये. हालांकि दोपहर होते-होते मौसम काफी हद तक सामान्य हो चला था. किंतु मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले एक दो दिनों तक ठंड का कुछ अधिक असर दिखाई देगा. इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढना शुरू होगा.
* विदर्भ में आज तापमान की स्थिति (डि.से.)
जिला अधिकतम न्यूनतम
अमरावती 31.8 13.1
अकोला 33.0 15.7
बुलडाणा 31.5 13.6
चंद्रपुर 31.0 15.4
गडचिरोली 30.0 14.8
गोंदिया 29.6 13.5
नागपुर 31.6 13.2
वर्धा 33.2 13.2
वाशिम 35.0 13.5
यवतमाल 33.0 15.5