अमरावती – शहर सहित जिले में विगत दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश चल रही है और आम जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है. बता दें कि, विगत सप्ताह भी झमाझम बारिश का दौर चला था. जिसके बाद चार दिनों तक मौसम पूरी तरह से खुला रहा. इसके बाद शुक्रवार से एक बार फिर संततधार वर्षा शुरू हुई. जिसने शहर सहित जिले को तर-बतर कर दिया.
इस संदर्भ में मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि, २७ व २८ अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है, जो पूरी तरह से सच साबित हुई है. वहीं मौसम विभाग ने अमरावती जिले में आगामी दो-तीन दिनों के दौरान और भी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. जिसके चलते नदी-नालों एवं बांध के आसपास रहनेवाले गांववासियों को प्रशासन द्वारा पहले ही सतर्क कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर लगातार जारी बारिश की वजह से तापमान काफी नीचे चला आया है और वातावरण सर्द होने के साथ ही जिले में मौसम काफी सुहाना हो गया है.
सभी बांध हुए लबालब, कई प्रकल्पों के दरवाजे खुले
संभाग में चहुंओर हो रही झमाझम बारिश की वजह से संभाग के २६ प्रकल्पों में शत-प्रतिशत जलसंग्रहण हो चुका है. जिसके चलते पांच बडे व २१ मध्यम प्रकल्पों के दरवाजों को खोलकर जलनिकासी शुरू की गई है. इन बडे प्रकल्पों में अमरावती जिले के अप्पर वर्धा, यवतमाल जिले के पुस व बेंबला तथा बुलडाणा जिले के पेनटाकली व खडकपूर्णा प्रकल्पों का समावेश है. वहीं अमरावती के शहानूर, पूर्णा, सापन व पंढरी, यवतमाल जिले के अधरपूस, सायखेडा, वाघाडी, बोरगांव, नवरगांव व निर्गूना, अकोला जिले के मोर्णा, उमा, घुंगशी बैरेज व अडाण, वाशिम जिले के सोनल, एकबूर्जी व ज्ञानगंगा तथा बुलडाणा जिले के पलढग, मस, कोराडी व मन इन २१ मध्यम प्रकल्पों के दरवाजों को खोलकर जलनिकासी शुरू की गई है. इसके अलावा संभाग के ४७७ लघु प्रकल्पों में भी इस समय तक औसत १ हजार १५०.५४ दलघमी जलसंग्रहण हो चुका है. वहीं संभाग के सभी बडे, मध्यम व लघु प्रकल्पों में इस समय कुल ३ हजार २८३ दलघमी जलसंग्रहण है, जो कुल संग्रहण क्षमता का ८१.०४ फीसदी है.
विदर्भ में चहुंओर झमाझम
अमरावती शहर व जिले तथा संभाग सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में विगत दो दिनों से लगातार बारिश चल रही है. जिससे सभी नदी-नाले पुरे उफान पर है और कई स्थानों पर बारिश की वजह से लोगों को काफी नुकसान का भी सामना करना पडा. वहीं दूसरी ओर इस बारिश को खेतों में खडी फसलों के लिए कुछ हद तक लाभदायक माना जा रहा है, लेकिन यदि यह बारिश आगामी तीन-चार दिनों तक ऐसे ही बदस्तूर चलती रही तो इससे फसलों का नुकसान भी हो सकता है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गडचिरोली जिले में लगातार जारी बारिश की वजह से नदियों में बाढ आयी हुई है और गांवों में बारिश का पानी घुसा हुआ है. जिसकी वजह से कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. इसी तरह भंडारा व गोंदिया जिले में पूरा दिन जबर्दस्त बारिश चलती रही. जिसकी वजह से यहां पर धान की फसल को लाभ मिलता दिख रहा है. वहीं चंद्रपुर, यवतमाल, अमरावती, वर्धा व अकोला जिले में हो रही बारिश कपास के लिए लाभदायक बतायी जा रही है. गोंदिया जिले में गुरूवार की रात से शुरू बारिश की वजह से एक घर गिर गया. जिससे परिवार के चार लोग बुरी तरह से घायल हुए है. यह घटना यहां के भीमनगर परिसर स्थित राधाकृष्ण वॉर्ड में घटित हुई. वहीं विदर्भ के नागपुर व वर्धा जिलों में भी विगत दो दिनों से लगातार बारिश चल रही है और पूरे विदर्भ परिसर में जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति है. जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है.
अगले २४ घंटे तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग द्वारा आगामी २४ घंटे के दौरान तेज व मूसलाधार बारिश होने की बारिश होने की संभावना जतायी है. साथ ही कहा है कि, आगामी २४ घंटे विदर्भ क्षेत्र के लोगोें हेतु काफी भारी पड सकते है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी आगामी २४ घंटों के दौरान झमाझम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
बांधों में जलसंग्रहण व जल विसर्ग की स्थिति
बांध जिला जलसंग्रहण कहां कितने गेट खुले
- अप्पर वर्धा अमरावती ९६.११% १३ गेट/५ सेमी
- पुस यवतमाल १००.००% २ गेट/१२ सेमी
- बेंबला यवतमाल ९१.७२% २ गेट/२० सेमी
- पेनटाकली बुलडाणा ७७.५७% २ गेट/१० सेमी
- खडकपूर्णा बुलडाणा ८२.४२% ५ गेट/१० सेमी
- शहानूर अमरावती ८९.९७% २ गेट/५ सेमी
- पूर्णा अमरावती ७८.४३% २ गेट/५ सेमी
- सापन अमरावती ८६.३०% २ गेट/५ सेमी
- पंढरी अमरावती १००.००% २ गेट/५ सेमी
- अधरपूस यवतमाल १००.००% २ गेट/२५ सेमी
- सायखेडा यवतमाल १००.००% ६ सेमी
- वाघाडी यवतमाल १००.००% ५ सेमी
- बोरगांव यवतमाल १००.००% ५ सेमी
- नवरगांव यवतमाल १००.००% २.५ सेमी
- निर्गूणा यवतमाल १००.००% ६ सेमी
- मोर्णा अकोला ८२.९६% ५ सेमी
- उमा अकोला १००.००% ५ सेमी
- घुंगशी बैरेज अकोला १००.००% २ गेट/३ सेमी
- अडाण अकोला १००.००% ५ सेमी
- सोनल वाशिम १००.००% २ सेमी
- एकबूर्जी वाशिम १००.००% ३ सेमी
- ज्ञानगंगा वाशिम १००.००% ४ सेमी
- पलढग बुलडाणा ९२.६१% १० सेमी
- मस बुलडाणा १००.००% ३ सेमी
- कोराडी बुलडाणा १००.००% १ गेट/५ सेमी
- मन बुलडाणा १००.००% ५ सेमी