अमरावती

…तो आयुक्त के कार्यालय में कचरा डाल करेंगे फवारणी

शहर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने दी चेतावनी

फोटो- बबलू शेखावत
* शहर में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप
अमरावती/दि.13– शहर में डेंगू व मलेरिया का बड़े पैमाने पर प्रकोप हुआ है. आगामी दो दिनों में संपूर्ण शहर में सुचारु फवारणी व कचरे की साफ सफाई शुरु नहीं किए जाने पर कांग्रेस की ओर से आयुक्त के कार्यालय में कचरा डालेंगे व स्वास्थ्य अधिकारियों के शरीर पर कचरा डालकर फवारणी करेंगे. ऐसी चेतावनी शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने मनपा आयुक्त को दी है.
अमरावती शहर में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बड़े पैमाने पर बढ़ा है. कांग्रेसनगर, भूमिपुत्र कॉलोनी, दस्तुरनगर परिसर सहित संपूर्ण शहर में अब डेंगू, मलेरिया के मरीज बड़ी संख्या में दिखाई दिए है. शहर के प्रसिद्ध ऑक्सीजन पार्क के पास बड़े पैमाने पर कचरे के ढेर लगाकर रखे गए है. इस बारे में बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी इसकी दखल लेने तैयार नहीं. डेंगू, मलेरिया समान रोग शहर में न बढ़े, इसके लिए बारिश से पूर्व किसी भी प्रकार का नियोजन प्रशासन द्वारा शहर में नहीं किया गया. डेंगू, मलेरिया के संसर्ग से दस्तुनगर परिसर के उद्योजक का निधन हो गया है. इस परिसर में डेंगू, मलेरिया के मरीज भी पाये गए हैं. इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार होने का आरोप बबलू शेखावत ने किया है. प्रशासन के अधिकारी सिर्फ भ्रष्टाचार करने में मग्न है. शहर में फवारणी अभियान शुरु करना आवश्यक था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सिर्फ कार्यालय में बैठकर शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य से खेल कर उनके हाल कर रहे हैं.
शहर के अस्पताल डेंगू, मलेरिया के मरीजों से हाऊसफूल हो गए हैं. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है. जिसके चलते कांग्रेस पर पत्र देने की नौबत आयी है. यह पत्र प्राप्त होने के बाद प्रशासन द्वारा इसकी दखल लेकर शहर में युद्धस्तर पर फवारणी शुरु कर शहर के कचरे का योग्य नियोजन किया जाए.संपूर्ण शहर में फवारणी कर सभी काम हल किए जाए, इसके लिए कांग्रेस पर आंदोलन की नौबत न आने दें. ऐसी सूचक चेतावनी भी बबलू शेखावत ने दी है. शहर के नागरिकों को बड़ी-बड़ी टैक्स रसीद भेजकर मनपा का कारभार नहीं चल सकता, इस ओर भी घ्यान देना पड़ता है व आगामी दो दिनों में संपूर्ण शहर में सुचारु फवारणी व कचरे की साफ सफाई नहीं किए जाने पर कांग्रेस द्वारा आयुक्त के कार्यालय में कचरा डालकर फवारणी करेंगे. इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार रहेगा. ऐसी चेतावनी शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने दी है.

Related Articles

Back to top button