अमरावती

… तो तलवार से हाथ काटे बगैर नहीं छोडूंगा

राष्ट्रवादी के सम्मेलन में विधायक देवेंद्र भुयार का विवादित भाषण

वरुड- दि.22  चुनाव आया तो देशमुख के खिलाफ पाटील ऐसी प्रतियोगिता तैयार की जाती है. जाति का जहर बोया जाता है. मुंबई के ठाकरे की दहशत कल, आज है और कल भी रहेगी. तुम्हारी दहशत नदी के किनारे तक ही है, हमारे चक्कर में नहीं पडे, शिवाजी संस्था के चुनाव में जानबुझकर धक्कामुक्की की, परंतु याद रखो इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को धक्का लगाया तो तलवार से हाथ कांटे बगैर नहीं छोडूंगा. पुराना देवेंद्र भुयार जगाया तो, तुम्हारी पाटीलगिरी निकाले बगैर नहीं छोडूंगा, ऐसी चेतावनी विधायक देवेंद्र भुयार ने विरोधकों को दी. कल वरुड में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस समय जनता को संबोधित करते हुए देवेंद्र भुयार ने ऐसा व्यक्त किया. इस समय राष्ट्रवादी के नेता एकनाथ खडसे मंच पर उपस्थित थे.
विधायक देवेंद्र भुयार ने आगे कहा कि, पैसे का अपना विषय नहीं. कई लोग कह रह थे कि, पिछले बार मुफ्त में चुनाव जीता अब अगली बार क्या? सामने का चुनाव कठिन है, कैसा करे, परंतु मैं उन्हें सीधे बताता हूं कि, जिस दिन चुनाव में चिकन, मटन और रुपए बांटने का काम आयेगा, उस दिन राजनीति का धंधा छोडकर खेती करने जाऊंगा. पिता की 18 एकड खेती है और मैं खेती करने में सक्षम हूं, मेरे हाथ बंधे नहीं है. गलत तरीके से राजनीति करना मेरा स्वभाव नहीं. भुयार पैसा लेता क्या? भुयार के कोई अलग धंधे है क्या? इसकी खोज की जाती है. मैं बताता हूं मुझे कुछ लोग बदनाम करने का प्रयास करते है, ऐसा भी उन्होंने कहा. कोई कहता है भुयार भाजपा में चला, परंतु मुझे जाना होता तो मैं तभी चला जाता था. गुजरात मार्ग से गुवाहाटी और खोके लेकर आ गया होता. अब सुखी रोटी पर जाऊ क्या? नागपुरी की ओर जाना होता तो पहले ही चला गया होता, परंतु ऐसा मेरा स्वभाव नहीं.
आगे भुयार ने कहा कि, मेरे लिये चंदा जमा कर लोगों ने चुनकर लाया है, वह लोगों की नाक मैं नहीं काटूंगा. मैं अगर गुवाहाटी गया होता तो, लोगों ने मेरे मुंह पर गोबर पोता होता. मैं गया होता तो, हर किसी के मन पर आघात पहुंचा होता, इसलिए मैंने तुम्हारे वोटो की लाज रखी. उन्होंने कहा कि, मुझपर काफी दबाव आ रहा था. खतरनाक फोन आ रहे थे. एक तो गुवाहाटी आ नहीं तो नागपुर आ, इस तरीके से फोन शुरु थे, मगर मेैं ऐसा चोरी का धंधा नहीं करुंगा. मैं बताता हूं जानबुझकर जहर बोने का काम किया जा रहा है. मेरे विवाह में फडणवीस आये, उन्हें पत्रिका दी, मगर मैं पार्टी में गया क्या? ऐसा सवाल भी उन्होंने उपस्थितों से पूछा.

मैं केदार चौक में आता हूं, मुझे तेरे अंदर का भुयार देखना है
वरुड-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में 2019 में खूद की गाडी जलाकर सहानुभूति के बल पर चुनकर आने वाला विधायक देवेंद्र भुयार ने राष्ट्रवादी व हर्षवर्धन देशमुख को छेडेंगे तो, तलवार से हाथ काट दिया जाएगा, ऐसा वक्तव्य किया. इससे उन्होंने सिध्द करके बताया कि, वह अपराधिक गतिविधियों का है. हर्षवर्धन देशमुख मेरे पिता की उम्र के है. उनके शरीर पर हाथ डालना इतना मैं बडा नहीं हुआ. उनका आदर सम्मान आज भी हमारे पास उतना ही है. मगर आज विधायक भुयार ने भाषण में कहा कि, मुझे पहले का देवेंद्र भुयार बनने के लिए विवश न करें, जिससे वे क्रिमिनल गतिविधियों के है, ऐसा स्पष्ट होता है. उसी देवेंद्र भुयार को मैं चैलेंज करता हूं कि, मैं कल केदार चौक पर आ रहा हूं. तेरे अंदर का देवेंंद्र भुयार मुझे देखना है, ऐसी चुनौती पूर्व पंचायत समिति सभापति विक्रम ठाकरे ने भुयार के भाषण पर दी.

Related Articles

Back to top button