अमरावतीविदर्भ

फिर बजाज फायनान्स के नाम पर महिला को १.२७ लाख से ठगा

न्यू गणेश कॉलोनी की घटना

  • सायबर अपराधी नित नये अपना रहे हथकंडे

प्रतिनिधि/ दि.१३

अमरावती – पुलिस विभाग के सायबर सेल विभाग अत्याधुनिक संशोधनों से लैस है, इसके बाद भी सायबर अपराधी नित नये हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना ही रहे है. आज फिर न्यू गणेश कॉलोनी निवासी महिला को बजाज फायनान्स के लोन के नाम पर १ लाख २७ हजार रुपए से ठगने की घटना उजागर हुई है. महिला ने सायबर सेल पुलिस थाने दी शिकायत के अनुसार बीते सप्ताह उसे किसी घरेलु काम के लिए रुपयों की आवश्यकता थी. महिला ने ऑनलाइन बजाज फायनान्स की साइड पर जाकर लोन के लिए आवेदन किया. इसके बाद महिला को एक अंजान नंबर से फोन आया. उस शातिर बदमाश ने महिला से बडे ही चालाकी के साथ बात करते हुए महिला के बैंक खाते की पूरी जानकारी हासिल कर ली. उसके बाद ऑनलाइन तरीके से महिला के खाते से १ लाख २७ हजार ३०४ रुपए निकाल लिये, यह बात समझ में आते ही महिला ने सायबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.

Back to top button