अमरावतीमहाराष्ट्र

…तो अंतराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भारत शीर्ष पर रहेगा

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने जताया विश्वास

* अमरावती जिला स्तरीय खेल महोत्सव का उद्घाटन
* 14 पंस के ढाई हजार खिलाडियों की सहभागिता
अमरावती/दि.14-जिले के ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में खेल प्राविण्यता है. उन्हें सही आकार व मार्गदर्शन मिला तो अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा में मेडल हासिल करने में भारत शीर्ष पर रहेगा, यह विश्वास सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने व्यक्त किया. श्री शिवाजी शारिीरक शिक्षा महाविद्यालय में तीन दिवसीय जिलास्तरीय शालेय खेल व सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन करते समय वे बोल रहे थे.
जिला परिषद अंतर्गत जिला स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रिडा व सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में हुई. महोत्सव का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्रांगण में हुई. स्वागत के पश्चात 14 पंचायत समिती के सहभागी छात्रों का पथ संचालन किया गया. इस अवसर पर विविध झांकिया प्रस्तुत की गई. क्रीडा ज्योत प्रज्वलित कर सांसद बोंडे ने महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में तिवसा के गटशिक्षाधिकारी डॉ.नितीन उंडे, चांदुर रेल्वे के संदीप बोडखे, नांदगाव खंडेश्वर की कल्पना ठाकरे, विनोद गाढे, श्री. भ.गीरासे, गुणवंत वरघट, संतोष घुगे, दीपक कोकतरे, सपना भोगावकर, धनंजय वानखडे, राम चौधरी, प्रवीण खांडेकर, शिक्षण विस्तार अधिकारी गंगाधर मोहने, संगीता सोनोने, मोहम्मद अशफाक आदि उपस्थित थे. सांसद बोंडे ने आगे कहा कि, जिला परिषद की ओर से स्कूलों के लिए नवीनतम उपक्रम हेतु जिला नियोजन से सहायता करेंगे, बिजली बिल मुक्त जिला परिषद शाला हमें करनी है. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ.अरविंद मोहरे ने रखी. संचालन अजय अडकीने, डॉ.प्रतिभा काठोले ने किया. आभार उपशिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने ने माना. इस खेल महोत्सव में 14 पंचायत समिति के करीब ढाई हजार खिलाडी सहभागी हुए है.

Back to top button