अमरावतीमुख्य समाचार

…तो 31 मार्च के बाद पैनकार्ड हो जाएगा निष्क्रिय

पैन व आधार कार्ड को लिंक करना जरुरी

नई दिल्ली./दि.16 – पैनकार्ड व आधार को आपस में लिंक नहीं करने पर 31 मार्च के बाद पैनकार्ड निष्क्रिय हो जाएंगा. ऐसे में प्राप्ति कर विभाग ने सभी पैनकार्ड धारकोें के लिए मार्च 2023 के अंत तक पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य किया है. हालांकि जिन लोगों ने अब तक ऐसा नहीं किया है, उन्हें इसके लिए विशेष चिंता करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि एसएमएस व ऑनलाइन तरीके से पैनकार्ड व आधार कार्ड को घर बैठे लिंक करना बेहद आसान है.

Back to top button