अमरावती

फिर शुरु हुई भंगार बस

धारणी-अकोट मार्ग पर प्रशासन का खतरनाक जानलेवा खेल

  • इसके पहले भी ढाकणा फाटे के पास बस पल्टी खार्ई थी

धारणी/दि.7 – धारणी से अकोट मार्ग पर भंगार बसे चलाई जा रही है. इसके पहले बस पल्टी खाकर हुए हादसे में बडी दुर्घटना से बालबाल बचे. दो माह तक बसे बंद रखने के बाद फिर से वह भंगार बसों को शुरु कर लोगों के जीवन के साथ प्रशासन व्दारा खतरनाक खेल खेला जा रहा है. चलने लाईक हालत में रहने के बाद भी इन बसों में यात्रियों को ठुसकर ले जाया जार हा हेै. अगर ऐसी स्थिति में कोई बडी सडक दुर्घटना होती है तो कौन जिम्मेदार रहेगा, ऐसा प्रश्न गांववासियों व्दारा उठाया जा रहा हेै.
बीते दो माह पूर्व धारणी से 25 किलोमीटर दुरी पर स्थित सांवरिया ढाकणा फाटे के पास बस पल्टी खा गई थी. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. बस में सवार व्यक्ति मामूली रुप से घायल हुए थे. तब से धारणी-अकोट बस बंद कर दी गई थी. मगर फिर से धारणी से अकोट के लिए बसेस शुरु तो की गई है, परंतु वे ही भंगार बसे है, जो सवारी ढोने के लिए खतरनाक है. इन बसों का कोई फिटनेस नहीं है. बस के सामने का इंजन का भाग पूरी तरह से खुला हुआ है. साइड खिडकियां खुली है. बालाजी ट्रवल्स की धारणी-अकोट चलने वाली सभी पांच से छह बसे पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है. इसके बाद भी चंद रुपयों की लालच में इन बसों को चलाकर गांववासियों के जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है. इस मार्ग पर अच्छी बस चलाई जाने की मांग गांववासियों की ओर से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button