अमरावती

फिर पुलिस आयुक्तालय पहुंचा किन्नरों का विवाद

पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.21 – शहर में किन्नरों के दो समूदायों के बीच आज भी विवाद जारी है. कल गुरुवार को दूसरे समूदाय ने पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह से मुलाकात कर छोटी खान और प्रिया श्रीवास को समझाने की मांग की हेै. साथ ही उन्हें इस मामले में उचित न्याय दिलाने की मांग भी की.
उल्लेखनीय है कि, शहर में 35 किन्नरों का समूदाय हैं. जिनकी रोजीरोटी शहर पर निर्भर है. कुछ दिन पूर्व छोटी खान और प्रिया श्रीवास ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से किन्नरों के उस समूदाय पर आरोप लगाए थे. पत्रकार वार्ता में उनका कहना था कि, वह समूदाय उन्हें शहर में अपना पेट भरने की अनुमति नहीं दे रहा है. उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है, इस मामले में उस समूदाय के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि छोटी खान और प्रिया श्रीवास को नांदगांव पेठ टोल प्लाझा में आजीविका खोजने की छूट दी है. इस बारे में आपसी समझौता भी हुआ था. जिसकी लिखित प्रतिलिपी नांदगांव पुलिस थाने में उपलब्ध है, इसके बाद भी आपसी विवाद को बढावा देते हुए छोटी खान व प्रिया श्रीवास शहर में विवाद निर्माण कर रही है. इतना ही नहीं तो दोनों व्दारा समूदाय के अन्य सदस्यों को परेशान भी किया जा रहा है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन किये जाने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से दी गई. इस समय रितु सरकते, बबली चौधरी, रोहिणी कांबले, पूजा, माधुरी, निकिता, हिना पठान आदि सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button