* ओवर पास आर्च में हुए हादसों में हुआ बडा नुकसान
अमरावती/दि.26 – हिंदूहृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन 2 मई को प्रस्तावित था. लेकिन अब यह लोकार्पण कार्यक्रम कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया है. महाराष्ट्र राज्य सडक विकास महामंडल की ओर से यह जानकारी दी गई. जानकारी में बताया गया कि, समृद्धि महामार्ग पर बने वन्यजीव ओवर पास के कुछ आर्च ट्रिप्स को हादसों में क्षति पहुंचने के चलते यह लोकार्पण टाल दिया गया है. अब कुछ महीनों के बाद ही समृद्धि महामार्ग के पहले चरण के उद्घाटन की उम्मीद है.
महाराष्ट्र राज्य सडक विकास महामंडल द्बारा दी गई जानकारी में बताया गया कि, समृद्धि महामार्ग के 15 किलो मीटर में वन्यजीवों की आवाजाही के लिए ओवर पास का निर्माणकार्य चल रहा है. इस ओवर पास का स्ट्रक्चर आर्च पद्धति का है. इसका काम 30 अप्रैल तक पूरा होने का अनुमान था. लेकिन अंतिम चरण में 105 में से कुछ आर्च ट्रिप्स को हादसों के कारण नुकसान पहुंचा है. जिससे विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर नई पद्धति से सुपर स्ट्रक्चर बनाने का फैसला लिया गया है. यह सुपर स्ट्रक्चर बनाने का काम डेढ महीने में पूर्ण होगा. इससे वन्यजीव ओवर पास का काम पूरा होने तक के लिए समृद्धि महामार्ग को परिवहन के लिए खोला नहीं जा सकता है. इससे पहले एमएसआरडीसी मंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर में 2 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हस्ते समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का लोकार्पण करने की घोषणा की थी.