-
स्टॉक खत्म होने के बाद अभी भी आपूर्ति नहीं
अमरावती/दि.22 – जिले में टीके का स्टॉक खत्म हो जाने से मंगलवार से केंद्रों को ताले लगे है. अभी भी आपूर्ति न रहने से जिले के 100 से ज्यादा केंद्र बंद रखने की नामुष्कि स्वास्थ्य यंत्रणा पर आयी है. अब टीकाकरण सोमवार को 6 दिन के बाद शुरू होने की संभावना स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्त की है.
कोरोना प्रतिबंध तथा संसर्ग की श्रृंखला ब्रेक करने के लिए टीकाकरण महत्व का है. इससे समाज में सामूहिक रोग प्रतिकार शक्ति तैयार होकर कोरोना संसर्ग को ब्रेक लगाते आयेगा. इसके लिए जिले में 100 से ज्यादा केेंद्रों द्वारा टीकाकरण हो रहा है. किंतु आपूर्ति के अभाव में इसमें नियमितता नहीं है. सोमवार को शाम के समय टीके का स्टॉक खत्म हुआ. जिससे मंगलवार से टीकाकरण बंद है. कुछ केंद्र पर थोडा बहुत टीके का स्टॉक शेष था. जिससे 10 से 12 केंद्र मंगलवार दोपहर तक शुरू थे. उसके बाद मात्र जिले का टीकाकरण ठप्प है.
जिले में अब तक 7 लाख 39 हजार 340 टीके की आपूर्ति शुरू हुई है. इसमें 5 लाख 82 हजार 330 कोविशिल्ड तथा 1 लाख 57 हजार 10 को-वैक्सीन का समावेश है. इसके द्वारा जिले में कुल जनसंख्या के 23 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है, किंतु दोनों डोज लेनेवाले नागरिक 6 प्रतिशत ही है. जिससे सामने आनेवाली तीसरी लहर का सामना कैसे करेंगे, कोरोना का संसर्ग कैसे रोकेंगे, यह प्रश्न नागरिकों के सामने है.
7,56,390 टीकाकरण
जिले में 16 जनवरी से पांच चरणों में टीकाकरण हो रहा है. इसमें 5 लाख 60 हजार 781 लोगों ने पहला व 1 लाख 96 हजार 149 लोगों ने टीके का दूसरा डोज लिया है. अब तक 6 लाख 6 हजार 781 लोगों ने कोविशिल्ड व 1 लाख 50 हजार 149 लोगोें ने को-वैक्सीन का डोज लिया है. अब तक सर्वाधिक 2 लाख 63 हजार 255 टीकाकरण जेष्ठ नागरिकों के हुए है.
टीकाकरण की जिला स्थिति
हेल्थ केअर वर्कर्स – 35 हजार 650
फ्रंट लाईन वर्कर्स – 56 हजार 851
18 से 44 आयुगुट – 1 लाख 44 हजार 140
45 से 59 आयुगुट – 2 लाख 57 हजार 34
60 वर्ष से ज्यादा – 2 लाख 63 हजार 255
- अब तक 7 लाख 39 हजार 340 टीके की आपूर्ति हुई है. इसमें कोविशिल्ड 5 लाख 82 हजार 330 है.