अमरावतीमहाराष्ट्र

…तो तीव्र आंदोलन करने की भेडपालों की चेतावनी

पूर्व मंत्री महादेव जानकर, बच्चू कडू का समर्थन

अमरावती/दि. 30– राज्य के भेडपाल बंधुओं ने हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर भेडपालों की समस्या पर हल निकालने का अनुरोध किया है. लेकिन अब तक महायुति सरकार ने भेडपालों की मांग का निपटारा करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए है. इस कारण भेडपाल बंधुओं ने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है. पूर्व मंत्री महादेव जानकर व बच्चू कडू ने भेडपाल बंधुओं की मांगो का समर्थन करते हुए उनके साथ खडे रहने का निर्णय लिया रहने की जानकारी भेडपाल बंधुओं ने शनिवार 28 दिसंबर को आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
भेड, बकरी पालन कर भेडपालों के परिवार अपना पेट भरते है. पशुपालन के अलावा उनके पास दूसरा कोई साधन पेट भरने के लिए नहीं है. ऐसी विपरित परिस्थिति में और बढती मंहगाई में भेडपाल बंधु भेड, बकरी पालन करते है. यह सभी महंगाई का व शासन की गलत नीति का असर है. भेडपाल के स्वास्थ का तथा बीमा कवच देकर उनकी सुरक्षा का प्रश्न अभी भी अधर में है. ऐसा पत्रकार परिषद में कहा गया.

 

Back to top button