अमरावती प्रतिनिधि/ दि.४ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले सर्वोदय कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के घर से अज्ञात चोर ने नगद रकम सहीत सोने, चांदी के आभूषण सहित कुल १ लाख ५७ हजार ५०० रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में महिला ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में गुरुवार की शाम शिकायत दर्ज कराई. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी जेठानी को शादी में जाना था. इसलिए उसने उससे सोने का हार मांगा था. २४ अगस्त को बेटी ने हार पहुंचाकर दिया था व १ सितंबर की शाम ७ बजे के करीब उसकी जेठानी ने हार लाकर दिया था. इसके बाद वह हार शिकायतकर्ता महिला ने पर्स में रख दिया था. गुरुवार की दोपहर जब हार लोहे की अलमारी में रखने के लिए खोला तो अलमारी का लॉकर में रखे आभूषण चोरी जाने की बात पता चली. अलमारी के लॉकर में २८ ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, ३ तोला वजन के सोने की पाटली, ४ ग्राम सोने की अंगुठी, ५ ग्राम सोने की अंगुठी, ढाई ग्राम के सोने के टाप्स, ३ तोला सोने का हार, चांदी के तीन छोटी कटोरी, एक चांदी का प्याला, ३२ हजार रुपए नगद रखे थे, लेकिन इनमें से १० ग्राम सोने की दो चेन, एक सोने की पाटली, सोने के २.०५ ग्राम वजन के सोने के टाप्स चोरी होने की बात सामने आयी. जिनका मूल्य १ लाख ५७ हजार ५०० रुपए आंका गया है. महिला की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गजानन सोनोने कर रहे है.