आश्रम शाला में 2500 शिक्षक, परीक्षा में बैठे केवल 25
परीक्षा पर शिक्षकों का सामूहिक बहिष्कार
अमरावती/दि.20– आदिवासी विकास विभाग द्बारा सरकारी व अनुदानित आश्रम शाला के शिक्षकों की विगत 17 सितंबर को क्षमता परीक्षा ली गई थी. लेकिन अमरावती संभाग के संबंधित शिक्षकों ने इस परीक्षा पर एक तरह से सामूहिक बहिष्कार डाला और वे इस परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए. अमरावती संभाग में कार्यरत कुल 2500 शिक्षकों में से केवल ठेका तत्व पर नियुक्त 25 शिक्षकों ने ही यह परीक्षा दी है, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.
बता दें कि, राज्य में 596 सरकारी व 556 अनुदानित ऐसे कुल 1 हजार 152 आश्रम शालाएं है. जिनमें करीब 12 हजार शिक्षक कार्यरत है. इसमें अमरावती संभाग के 5 जिलों में कार्यरत रहने वाले 2500 शिक्षकों का समावेश है. इन सभी शिक्षकों द्बारा आरोप लगाया गया है कि, पढाई-लिखाई से कोई संबंध नहीं रहने वाले विषय की एकत्रित प्रश्नपत्रिका निकालकर परीक्षा ली जा रही है. इसके जरिए आश्रमशाला के शिक्षकों का मनोबल तोडते हुए उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. अत: आश्रम शाला के शिक्षकों ने क्षमता परीक्षा पर सामूहिक बहिष्कार डाला है. यहीं वजह रही कि, अमरावती संभाग में कार्यरत 2500 में से केवल 25 शिक्षकों ने ही इस परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें भी परीक्षा में शामिल होने वाले 25 शिक्षक ठेका नियुक्त थे. ऐसा भी पता चला है. यानि नियमित व पूर्णकालिक शिक्षकों में से कोई भी शिक्षक इस परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है, ऐसी जानकारी है.