अमरावती में कुल 345 मतदान केंद्र, सभी पर कैमरे लगेंगे
अमरावती में एक भी संवेदनशील बुथ नहीं
* पिछले चुनाव तक दर्जनों बुथ संवेदनशील होते थे
अमरावती/दि.7- आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 345 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इस निमित्त चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी मतदान केंद्र संवेदनशील नहीं है. लेकिन मतदान शांतिपूर्वक हो और कानून और सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए इन सभी मतदान केंद्रों पर ‘वेबकास्टींग’ किया जाएगा. यानि सभी 345 मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) की नजर रहेंगी. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3 लाख 74 हजार 458 मतदाता है. इनमें 1 लाख 88 हजार 426 पुरुष मतदाता और 1 लाख 86 हजार 5 महिला मतदाता व 27 तृतीयपंथी मतदाता है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 322 मतदान केंद्र और 23 सहायक मतदान केंद्र रहेंगे. इन सभी 345 मतदान केंद्रों पर बीएलओ भी 345 नियुक्त किए गए है. इन सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को वोटर्स स्लिप पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन सभी बीएलओ को आज गुरुवार 7 नवंबर को वोटर स्लिम पहुंचा दी गई है और उन्हें 14 नवंबर तक यह वोटर स्लिप मतदाताओं तक पहुंचाना अनिवार्य किया गया है.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी मतदान केंद्र संवेदनशील नहीं है. ऐसी जानकारी नायब तहसीलदार (चुनाव) राजू दंडाले ने दैनिक अमरावती मंडल को देते हुए बताया कि चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. वोटर स्लिप का भी वितरण बीएलओ को कर दिया गया है. अब तक पिछले चुनाव तक दर्जनों बुथ जहां संवेदनशील हुआ करते थे. वहां इस चुनाव में अमरावती में एक भी दिन संवेदनशील न रहने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. लेकिन मतदान प्रक्रिया की हर गतिविधियों पर बारिकी से नजर रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने वाले है.
10 और 11 को ईवीएम सिलिंग
नायब तहसीलदार (चुनाव) राजू दंडाले ने बताया कि 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम मशीन आगामी 10 और 11 नवंबर को सील की जाएगी. इसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर के मार्गदर्शन में सभी कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं.