अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती निर्वाचन क्षेत्र मेें 345 मतदान केंद्र

3,72,889 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

* चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूर्ण
* पत्रवार्ता में आरडीसी अनिल भटकर ने दी जानकारी
अमरावती /दि.21- आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव हेतु अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 345 मतदान केंद्र तैयार किये गये है. जिसमें से 322 मूल मतदान केंद्र व 23 सहायक मतदान केंद्र है. साथ ही इन 345 मतदान केंद्रों पर अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 3 लाख 72 हजार 889 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर अभी से ही मतदान की प्रक्रिया को सहज व सुचारु रखने हेतु तमाम आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है. साथ ही साथ चुनाव संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रुप भी दिया जा रहा है. इस आशय की जानकारी जिले के निवासी उपजिलाधीश व अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निर्णय अधिकारी अनिल भटकर द्वारा दी गई है.
इस पत्रवार्ता में आरडीसी अनिल भटकर ने बताया कि, विगत 15 अक्तूबर को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करने के साथ ही आचार संहिता को लागू किया गया है. जिसके उपरान्त अब कल 22 अक्तूबर को चुनाव की अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल 22 अक्तूबर से शुरु हो जाएगी. जिसके तहत 29 अक्तूबर तक चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. इसके उपरान्त 30 अक्तूबर को सभी प्राप्त नामांकनों की पडताल की जाएगी और 4 नवंबर तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे. साथ ही 4 नवंबर को ही प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची घोषित करते हुए चुनाव चिन्होंका वितरण किया जाएगा. जिसके बाद 20 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी. जब अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 345 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 87 हजार 831 पुरुष, 1 लाख 85 हजार 41 महिला व 27 अन्य मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. इस समय यह बताया गया कि, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 272 सर्विस वोटर है. जिनके द्वारा डाक मतदान पद्धति से अपने वोट डाले जाएंगे. साथ ही 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 5135 मतदाताओं सहित 2741 दिव्यांग मतदाताओं हेतु घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत किसी भी मतदान केंद्र को संवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में नहीं रखा गया है. अत: किसी भी मतदान केंद्र पर अतिरिक्त बंदोबस्त तैनात करने की आवश्यकता नहीं पडेगी. वहीं गर्ल्स हाईस्कूल व भारतीय महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्रों को पिंक वोटींग बूथ के तौर पर सजाया जाएगा. जिनका पूरा जिम्मा महिला अधिकारियों सहित महिला मतदान कर्मियों के जिम्मे रहेगा. साथ ही सेंट थॉमस हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र को यूथ वोटींग बूथ के तौर पर तैयार किया जाएगा. जहां पर युवा आयु वर्ग वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति होगी.
आगामी 20 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया निपटने के बाद सभी 345 मतदान केंद्रों से इवीएम मशीनों को कडी सुरक्षा के बीच विद्यापीठ मार्ग स्थित लोकशाही भवन में लाकर रखा जाएगा. जहां पर 23 नवंबर की सुबह इवीएम मशीनों को स्टाँग रुम से बाहर निकालकर वोटों की गिनती की जाएगी. यह जानकारी देने के साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, अमरावती विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारियों का पहला व दूसरा प्रशिक्षण 26 व 27 अक्तूबर तथा 9 व 10 नवंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आयोजित किया गया है. साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक स्थानों पर पुलिस बंदोबस्त की तैनाती हेतु पुलिस विभाग को सूचित किया जा चुका है.
इस पत्रवार्ता में अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निर्णय अधिकारी अनिल भटकर, सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी व विजय लोखंडे, नायब तहसीलदार सुनील रासेकर व राजू दंडाले भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button