अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव रेलवे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 378 मतदान केंद्र

3.17 लाख मतदाता, 9 केंद्रों का स्थान बदला

* पत्र-परिषद में एसडीओ कोरे ने दी जानकारी
चांदूर रेल्वे/दि.23-धामणगांव रेलवे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेलवे और नांदगांव खंडेश्वर इन तीनों तहसील में कुल 378 मतदान केंद्र है. इनमें से 9 मतदान केंद्रों में दिक्कतें रहने से उनका स्थान बदल दिया गया है. निर्वाचन क्षेत्र में कुल तीन लाख 17 हजार 294 मतदाता होकर इनमें से 1 लाख 60 हजार 198 पुरुष और 1 लाख 57 हजार 094 महिला व 2 तृतीयपंथी मतदाता है, यह जानकारी उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे ने दी.
विधानसभा चुनाव 2024 की पूर्व तैयारी की पृष्ठभूमि पर चांदूर रेल्वे के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीओ तेजश्री कोरे ने कल ली पत्र-परिषद में उक्त जानकारी दी. चुनाव के मद्देनजर तहसील निहाय प्रत्येकी 1 एफएसटी पथक नियुक्त किया गया है. तथा 3 एसएसटी का दल तैयार किया है. इसके अलावा 4 वीवीटी टीम तैयार की है. आचार संहिताव लागू होने के बाद 24 घंटे, 48 घंटे और 72 घंटे में आचार संहिता के तहत की जानेवाली कार्यवाही संबंधित यंत्रणा के माध्यम से पूर्ण की है. आयटीआय चांदूर रेल्वे की इमारात स्ट्राँग रुम के लिए ली गई है. स्ट्राँग रुम संदर्भ में संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण की है. सभी मतदान केंद्रों के एएमएफ फॅसिलिटी सेंटर जांचे गए है. सभी सुविधायुक्त है. इसके अलावा एक काउंटर कक्ष शुरु किया है. इस कक्ष द्वारा उम्मीदवारों को उन्हें आवश्यक सभी मंजूरी तत्काल देने के लिए पुलिस विभाग, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, नगर परिषद विभाग, राजस्व विभाग के नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. 22 अक्टूबर से उम्मीदवारों को आवेदन बिक्री शुरु हुई है. इसके लिए कार्यालय में आवेदन बिक्री विभाग शुरु किया गया है. तथा उम्मीदवारों को नामांकन भरना आसान होने की दृष्टि से चेक लिस्ट तैयार की गई है. निर्वाचन क्षेत्र में 33 जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. उनके द्वारा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर मतदान करने की सुविधा दी जाएगी. 26 और 27 अक्टूबर को मतदान टीम का पहला प्रशिक्षण लिया जाएगा, यह जानकारी एसडीओ तथा चुनाव निर्णय अधिकारी तेजश्री कोरे ने दी. पत्र-परिषद में चांदूर रेल्वे की तहसीलदार पूजा माटोडे, धामणगांव रेल्वे के तहसीलदार अभय घोरपडे, व नांदगांव खंडेश्वर तहसील की तहसीलदार अश्विनी जाधव उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने दी भेंट
विधान सभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने मंगलवार को चांदूर रेल्वे को भेंट दी. इस समय उन्होंन स्ट्राँग रुम रहने वाले आयटीआय में भेंट देकर निरीक्षण किया. इसके बाद एसडीओ कार्यायल जाकर अधिकारियों से चर्चा की. और चुनाव के तैयारी संदर्भ में जानकारी ली.

Back to top button