इशान्य-उत्तर से आ रही सर्द हवाएं, जिले में ठंड का प्रमाण बढा
पारा लुढककर पहुंचा 14 डिग्री सेल्सिअस पर, अब ठिठूरने लगे लोग
अमरावती /दि.27– विगत 4 दिनों से इशान्य व उत्तर दिशा की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते जिले में ठंडा का प्रमाण बढने लगा है और तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सिअस तक लुढक जाने के चलते वातावरण काफी हद तक सर्द हो गया है. इस वातावरण को जहां एक ओर गेहूं व चने के लिए पोषक माना जा रहा है. वहीं तुअर, कपास व संतरे की फसल के लिए यह वातावरण काफी हद तक घातक भी हो सकता है.
विगत 4 दिनों से रात एवं सुबह के समय ठंड का प्रमाण बढ जाने के चलते शहर सहित जिले में लोग अब ठिठूरने लगे है और गर्म कपडों का प्रयोग करने लगे है. क्योंकि दिन के समय भी अधिकतम तापमान का स्तर अधिक लुढक गया है. विगत 24 घंटे के दौरान जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में और भी कमी आने की पूरी संभावना है. इसके उपरान्त शनिवार व रविवार को तानमान में 2 डिग्री से उछाल आ सकता है और 2 दिसंबर तक जिले में वातावरण पूरी तरह से शुष्क रहेगा.
इस तरह का वातावरण रबी सीजन के लिए पोषक माना जा रहा है. जिसके तहत यह स्थिति गेहूं व चने के लिए लाभदायक है. लेकिन इस वातावरण से तुअर, कपास व संतरे की फसलों को काफी हद तक नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा कृषि विशेषज्ञों का मानना है. जिसके चलते फिलहाल इस स्थिति को देखते हुए तुअर, कपास व संतरा उत्पादक किसानों में काफी हद तक चिंता का वातावरण देखा जा रहा है.